#3 एविन लुईस
उभरते क्रिकेटर के अवॉर्ड के दूसरे दावेदारों के मुक़ाबले एविन लुईस ने सिर्फ़ 2 फॉर्मेंट में वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से खेला है। वेस्टइंडीज़ की टीम अभी इतनी मज़बूत नहीं है जितनी कि पहले हुआ करती थी, इसलिए एविन का खेल कैरीबियाई टीम के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। एविन ने अक्टूबर 2015 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी, धीरे-धीरे वह वेस्टइंडीज़ टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ बन गए हैं। बाएं हाथ के इस हुनरमंद बल्लेबाज़ ने ख़बरों में अपनी जगह तब बनाई थी जब भारत के ख़िलाफ़ फ़्लॉरिडा में टी-20 मैच में शानदार शतक लगाया था। त्रिनिदाद के इस धाकड़ बल्लेबाज़ ने अपना दूसरा टी-20 शतक भी भारत के ही ख़िलाफ़ जुलाई 2017 में लगाया था। वनडे में भी उनका कमाल कम नहीं है उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 176 रन की शानदार पारी खेली थी, जो इस साल का एक बड़ा निजी स्कोर था। अगर उनके पैर में चोट न लगी होती तो 200 रन का भी स्कोर बना लेते। 12 महीनों के दौरान एविन ने 21 वनडे मैच में 461 रन और 11 टी-20 मैच में 361 रन बनाए हैं।