#2 हार्दिक पांड्या
पिछले कुछ दशक में भारतीय फ़ैंस को एक ऐसे क्रिकेटर की तलाश थी जो अपने हरफ़नमौला प्रदर्शन से टीम को जीत दिला सके। 24 साल के हार्दिक पांड्या के आने के बाद टीम इंडिया की ये मुराद भी पूरी हो गई। पांड्या लगातर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा रहे हैं। 12 महीनों के दौरान हार्दिक ने वनडे मैचों में 411 रन बनाए हैं और साथ ही साथ 27 विकेट भी हासिल किए हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उनकी 76 रन की पारी सबसे यादगार पलों में से एक है। वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हार्दिक को टेस्ट टीम में भी जगह मिली और वहां भी वो टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे उतरे। उन्होंने टेस्ट की पहली 3 पारियों में 178 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। ऐसे में उम्मीद करना ग़लत नहीं होगा कि पांड्या को इस साल का उभरता हुआ क्रिकेटर का अवॉर्ड मिले।