#1 हसन अली
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने साल 2016 में इंग्लैंड के दौरे के वक़्त अपना जलवा दिखाया था। अपने करियर की शुरुआत के एक ही साल के भीतर वो पाक टीम के सबसे ख़ास गेंदबाज़ बन गए। 12 महीने के दौरान उन्होंने 16 वनडे में 34 और 8 टी-20 मैच में 10 विकेट लिए हैं। 23 साल के इस खिलाड़ी का गेंदबाज़ी औसत 20.35 का है, उन्होंने इस साल गेंदबाज़ी में सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है। ये हसन का ही करिश्मा था कि पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017 का चैंपियन बना। इस टूर्नामेंट में वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। हसन इस साल वनडे के टॉप गेंदबाज़ भी बने थे। उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें पाकिस्तान की टेस्ट टीम में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेलने का मौक़ा मिला। आईसीसी 2017 के उभरते हुए क्रिकेटर अवॉर्ड जीतने के वो सबसे प्रबल दावेदार हैं। लेखक- विगनेश अनंथासुब्रमण्यण अनुवादक – शारिक़ुल होदा