एक ही साल में टेस्ट और एकदिवसीय दोनों में आईसीसी एकादश की कप्तानी संभालने वाले कप्तान

#2 महेंद्र सिंह धोनी (2009)

सर क्लाइव लॉयड की अध्यक्षता में गठित की गयी कमिटी ने 2009 की आईसीसी टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तानी भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मिली। इसके अलावा उन्हें एकदिवसीय के ‘क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर’ का पुरस्कार भी मिला। उस साल धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड में अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज जीती। धोनी ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 1000 रन बनाये और कई बार अंत तक बल्लेबाजी कर टीम को जीत तक भी पहुँचाया। भारतीय टीम 2009 में ही पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची और उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही थे। उनकी कप्तानी में टीम ने वेस्टइंडीज और न्यूज़ीलैण्ड को उसके घर में जाकर हराया। इसके अलावा टीम ने 2008 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी जीत हासिल की और उसी सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले धोनी को पूर्ण रूप से भारतीय टेस्ट कप्तान बनाया गया था।