एक ही साल में टेस्ट और एकदिवसीय दोनों में आईसीसी एकादश की कप्तानी संभालने वाले कप्तान

#1 रिकी पॉन्टिंग (2004 और 2007)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जो दो मौकों पर एक ही साल में टेस्ट और एकदिवसीय दोनों टीम के कप्तान रहे हैं। उन्हें 2004 और 2007 में आईसीसी टेस्ट और एकदिवसीय एकादश की कप्तानी मिली थी। उनके कप्तानी का दौर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के स्वर्णिम युग के रूप में गिना जाता है। वह टेस्ट में 48 जीत के साथ टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं और उनकी ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2003 और 2007 विश्वकप में जीत हासिल की थी। लेखक- आयुष गर्ग अनुवादक- ऋषिकेश सिंह

App download animated image Get the free App now