ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: अश्विन-जडेजा को हुआ नुकसान, स्टीव ओ'कीफ को जबरदस्त फायदा

भारत-ऑस्ट्रेलिया पुणे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। हालांकि इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन रैंकिंग में उन्हें भी नुकसान हुआ है। पहले स्थान पर अभी भी रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं लेकिन पुणे टेस्ट में 7 विकेट लेने के बावजूद उन्हें 9 अंकों का नुकसान हुआ है। दूसरे स्थान पर मौजूद रविन्द्र जडेजा ने पुणे टेस्ट में 5 विकेट लिए लेकिन उन्हें भी 17 अंकों का नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड ने पुणे टेस्ट में सिर्फ 1 विकेट लिया और अभी भी तीसरे स्थान पर हैं। टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है, हालांकि 10वें स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को 7 अंकों का फायदा हुआ है। टॉप 10 के बाहर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव ओ'कीफ को 33 स्थान का जबरदस्त फायदा हुआ है। पुणे टेस्ट में ओ'कीफ ने 12 विकेट लिए थे और अब वो सीधे 29वें स्थान पर पहुँच गए हैं। नाथन लायन 18वें और जैक्सन बर्ड 40वें स्थान पर हैं। मिचेल मार्श 52वें स्थान पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से उमेश यादव चार स्थान के फायदे से 30वें स्थान पर पहुँच गए हैं। मोहम्मद शमी 21वें और इशांत शर्मा 23वें स्थान पर हैं। भुवनेश्वर कुमार 36वें और अमित मिश्रा 45वें स्थान पर हैं। पुणे टेस्ट में दो विकेट लेने वाले जयंत यादव फिलहाल 62वें स्थान पर मौजूद हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में अश्विन अभी भी टॉप पर है, लेकिन उन्हें पुणे टेस्ट के बाद काफी अंकों का नुकसान हुआ है। रविन्द्र जडेजा भी तीसरे स्थानं पर हैं, लेकिन उन्हें भी काफी अंक गंवाने पड़े। मिचेल स्टार्क ने पुणे टेस्ट में अर्धशतक बनाने के अलावा विकेट भी लिए और इस कारण से वो तीन स्थान के फायदे से अब चौथे चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। अब देखना है कि बैंगलोर टेस्ट के बाद अश्विन और जडेजा टॉप पर अपनी स्थिति को मजबूत कर पाते हैं या नहीं? टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज (देश) पॉइंट्स
1 रविचंद्रन अश्विन (भारत) 878
2 रविन्द्र जडेजा (भारत) 860
3 जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) 860
4 रंगना हेराथ (श्रीलंका) 827
5 कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) 821
6 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 819
7 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 810
8 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 803
9 वर्नन फिलैंडर (दक्षिण अफ्रीका) 798
10 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 777