ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर पाकिस्तानी टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंका दिया। सभी क्रिकेट अवधारणाओं को गलत साबित करते हुए सरफराज अहमद और उनकी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचेगी और उसे जीत भी लेगी। पहले मैच में भारतीय टीम को हाथों बुरी तरह हार मिलने के बाद सब यही सोच रहे थे कि पाकिस्तानी टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो जाएगी।
वैसे अगर इस टूर्नामेंट की बात की जाए तो केवल पाकिस्तानी टीम ने ही नही चौकाया बल्कि टूर्नामेंट के दौरान कई चौंकाने और हैरान कर देने वाले वाकये देखने को मिले। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 सरप्राइजेस के बारे में।
5. पिच
इंग्लैंड की पिचें हमेशा गेंदबाजों की मददगार पिचें मानी जाती रही हैं। शुरुआत में गेंद को काफी स्विंग मिलती थी। बाद के ओवरो में बल्लेबाजों के लिए पिच मुफीद हो जाती थी। लेकिन इस बार गेंदबाजों को शुरुआत में जरा सा भी मूवमेंट नहीम मिला। पिचें एकदम फ्लैट दिखीं।
टूर्नामेंट में कई बार 300 से ज्यादा के स्कोर बने और चेज भी हुए। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 300 से ज्यादा का स्कोर चेज किया। टी-20 के प्रभाव की वजह से अब पिचें बल्लेबाजों के ज्यादा मुफीद बनने लगी हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा रन बन सकें।
Published 26 Jun 2017, 23:36 IST