ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017: टूर्नामेंट की 5 सबसे बड़ी हैरान कर देने वाली चीजें

4. साउथ अफ्रीका
abdev-1497285238-800-1497877304-800

टूर्नामेंट शुरु होने से पहले इंडिया, इंग्लैंड के बाद साउथ अफ्रीका को भी खिताब का प्रबल दावेदार माना गया था। वनडे रैकिंग में नंबर वन पर काबिज प्रोटियाज टीम से सबको काफी उम्मीदे थीं। अगर सभी टीमों के बल्लेबाजी क्रम की बात की जाए तो उसमे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम में सबसे ज्यादा गहराई नजर आती है। टीम के पास दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज और नंबर एक गेंदबाज है। लेकिन टूर्नामेंट शुरु होने के बाद पहले मैच को छोड़कर अफ्रीका की टीम पूरी तरह से धराशायी हो गई। श्रीलंका को हराकर प्रोटियाज टीम ने काफी शानदार शुरुआत की। लेकिन इसके बाद उसे पाकिस्तान ने और फिर भारतीय टीम ने बुरी तरह हरा दिया। नतीजा ये हुआ कि लीग मैचो से ही साउथ अफ्रीका की टीम बाहर हो गई। दबाव में प्रोटियाज टीम पूरी तरह बिखर गई और नंबर वन गेंदबाज, बल्लेबाज होने के बावजूद चोक कर गई। इससे एक बार साबित हो गया कि क्यों साउथ अफ्रीका की टीम को चोकर्स कहा जाता है।