भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये हैं
Advertisement
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में बांग्लादेश में हुई थी, जिसको पहले विल्स इंटरनेशनल कप और बाद में नॉकआउट कप के नाम से जाने जाना लगा था, लेकिन वर्ष 2002 में इसका नाम चैंपियंस ट्रॉफी रख दिया गया। इस टूर्नामेंट को क्रिकेट प्रेमी 'छोटा वर्ल्ड कप' भी बुलाते हैं, क्योंकि वर्ल्ड कप के बाद एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में आईसीसी का यह दूसरा सबसे बड़ा इवेंट होता है।
भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 2002 में ट्रॉफी को श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से जीता तो वर्ष 2013 में ख़िताब को अपने नाम किया था। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी किया है। आईये स्पोर्ट्सकीड़ा की नजर से चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पांच बल्लेबाजों द्वारा की गई बल्लेबाजी प्रदर्शन और आंकड़ो पर एक नजर डालते है।
शिखर धवन
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारतीय टीम को विजेता बनाने में अहम किरदार निभाने वाले शिखर धवन ने उस टूर्नामेंट में 90.75 के बेहतरीन औसत से 363 रन बनाये थे। शिखर ने अपने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था और साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अगले मैच में एक और शतक लगाकर भारतीय टीम को टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार बना दिया था। आगे खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ 48 रनों की पारी और फ़ाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 24 गेंदों पर 31 रन की तेज पारी के साथ धवन ने टीम को दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अपना योगदान दिया था। धवन को अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब भी मिला था।