भारतीय टीम में जब बल्लेबाजों की बात हो तो हम सचिन की बात करना नहीं भूल सकते। विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में औसत ही प्रदर्शन किया है, लेकिन उनका औसत प्रदर्शन टीम के लिए शानदार रहा है। 16 मैचों में सचिन ने 36.75 के औसत से 441 रन बनाए हैं। अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाने वाले इस बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में केवल एक ही शतक बनाया है। उनके द्वारा बनाया गया एक मात्र शतक इतिहास के पन्नों में दर्ज है, 1998 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में खेली गई 141 रनों की शतकीय पारी आज भी सभी को याद है। उनके शतक की बदौलत भारत का स्कोर 300 के पार गया और भारत ने मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 2002 में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब पहली बार अपने नाम किया था। सचिन ने इस टूर्नामेंट में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।