पाकिस्तान की भारत पर 180 रनों की भारी जीत के साथ ही 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का समापन हो गया। रैंकिंग में सभी टीमों में नीचे वाली टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और सबको चौंकते हुए ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया।
प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सभी को ऊपर के रैंक वाली टीमों से काफी अच्छे प्रदर्शन उम्मीदें थी लेकिन एक-एक कर सभी टीमें बाहर होती गयी। इन टीमों के प्रतियोगिता से बाहर होने कि वजह उन खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन करना था जिनसे सभी को उम्मीदें थी।
आईये उन्हीं कुछ खिलाड़ियों के बारे में बात करते है, जो अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए।
एबी डीविलियर्स
वर्तमान में डीविलियर्स की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो में
कि जाती है। खेल के तीनों प्रारूपों में उनका खेल जबरदस्त रहता है। इसी वजह से सभी को उम्मीद तजी कि कप्तान डीविलियर्स इस बार अपनी टीम को विजेता बनायेंगे।
अपने पहले मैच में तो टीम ने बड़ी आसानी से श्रीलंका का हरा दिया लेकिन अगले दोनों मैचों में पाकिस्तान और भारत से हारकर दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गयी।
तीनों मैचों को मिलाकर सिर्फ 6.66 कि औसत से डीविलियर्स ने मात्र 20 रन बनाये और जिसका असर उनकी टीम के प्रदर्शन पर भी दिखा और टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुची। उनका यह प्रदर्शन यह सवाल खड़े करता है कि क्या डीविलियर्स कभी बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे भी या नहीं?
Published 20 Jun 2017, 14:52 IST