आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का आगाज हो चुका है। वर्ल्ड कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1998 में हुई थी, तब इसका नाम आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी होता था। इसके बाद साल 2002 में इसका नाम बदलकर चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया। तब से ये टूर्नामेंट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से खेला जाता है जिसमें दुनिया की 8 बेस्ट वनडे टीमें हिस्सा लेते हैं।
8 बेस्ट टीमों के बीच मुकाबला होने की वजह से इसमें मैच काफी रोमांचक और अच्छे होते हैं। कई सारे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से निखरकर बाहर निकले हैं। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो ये प्रतिष्ठित टूर्नामेंट सिर्फ एक बार खेल पाए । आइए जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने सिर्फ एक बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया।
1.हेंसी क्रोनिए
आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी का आयोजन सबसे पहले 1998 में हुआ था और ये पहली मर्तबा था जब सभी टेस्ट खेलने वाली टीमें वर्ल्ड कप के अलावा इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं थीं। हेंसी क्रोनिए की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने सबसे पहले इस टूर्नामेंट को जीता था। इसके बाद प्रोटियाज अब तक आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीत पाए हैं। साउथ अफ्रीका ने पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और आसानी से 283 रनों के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की थी।
सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को बुरी तरह से हरा दिया और फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर उन्होंने टूर्नामेंट जीता। पूरे टूर्नामेंट में क्रोनिए ने अपनी टीम की शानदार कप्तानी की और 148 रन भी बनाए। फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 61 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली थी।
उन्होंने जितने भी रन बनाए थे वो लगभग 91 की स्ट्राइक से बनाए थे जो कि उस जमाने के हिसाब से काफी अच्छी थी। क्रोनिए काफी अच्छे कप्तान साबित हुए लेकिन अपने करियर में वो मात्र एक ही चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाए।
Published 03 Jun 2017, 20:45 IST