ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉर्ज बेली मैदान पर हमेशा कूल रहते हैं। उसी अंदाज में वो शॉट भी लगाते हैं। वो वनडे और टी-20 मैचो में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 2 लगातार अर्धशतक लगाए थे। बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 55 और फिर उसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 रन बनाए थे। रिकी पोटिंग के अलावा बेली दूसरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 2 लगातार शतक जड़े। 2013 में शानदार प्रदर्शन के बाद वो आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पर भी पहुंचे थे। लेकिन इस चैंपियंस ट्रॉफी में वो कंगारू टीम का हिस्सा नहीं हैं।
Edited by Staff Editor