तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ ने भारत के लिए 53 वनडे मैच खेले। इसके अलावा 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का वो हिस्सा भी रहे। लेकिन वो महज एक ही चैंपियंस ट्रॉफी का ही हिस्सा रहे। 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में पहले उनका नाम नहीं था लेकिन तेज गेंदबाज अजीत अगरकर के टूर्नामेंट के बीच में चोटिल हो जाने की वजह से उन्हे मौका मिल गया। हालांकि श्रीसंथ को सिर्फ एक मैच में ही खेलने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मात्र मैच में उन्होंने 2 विकेट चटकाए। भारतीय टीम हालांकि ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
Edited by Staff Editor