टी-20 मैचो में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर यूसुफ पठान सुर्खियों में आ गए और उन्हें 2009 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। हालांकि यूसुफ पठान को सिर्फ एक मैच में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला। भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला। लेकिन यूसुफ पठान ये मौका भुना नहीं पाए और 10 गेंदो पर महज 5 ही रन बना पाए। 2009 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यूसुफ पठान टीम इंडिया से बाहर हो गए। हालांकि आईपीएल में उनकी शानदार बल्लेबाजी जारी रही लेकिन भारतीय टीम में उनकी वापसी नहीं हुई। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। अभी तक वो भारतीय टीम के लिए 57 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 1365 रन बनाए हैं। लेखक-उमैमा सईद अनुवादक-सावन गुप्ता