भारतीय टीम वर्षों से अपनी बल्लेबाजी ताकत से जानी जाती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी भारतीय टीम के पास अनुभवी बल्लेबाज हैं। पहले छह बल्लेबाजों में शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, एम एस धोनी और दिनेश कार्तिक के होने से भारत विश्व की किसी भी टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप से मजबूत दिखाई देता है। सलामी बल्लेबाजों ने पिछले टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। विराट कोहली मौजूदा समय में विश्व के सबसे महान बल्लेबाज बन चुके हैं। धोनी, कार्तिक और युवराज के पास 10 साल से ज्यादा का बल्लेबाजी का अनुभव है। इंग्लैंड में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल दिखाई दे रही है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों को देखते हुए लग रहा है कि वह किसी भी लक्ष्य को आसानी के साथ प्राप्त कर सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाजी होगी।