टेस्ट मैच में सफल कप्तान बनने के बाद विराट कोहली को भारतीय टीम की सीमित ओवरों की कप्तानी भी सौंप दी गई थी। वनडे में कोहली ने भी अपने आप को कप्तानी में साबित किया है, लेकिन उनके सामने कप्तानी के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी जैसा टूर्नामेंट विराट चुनौती बन कर सामने खड़ा है। कप्तान कोहली पहली बार आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर भाग लेने जा रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आईपीएल में उनका प्रदर्शन बल्लेबाजी में औसत और कप्तानी में खराब रहा था, लेकिन कोहली जब भी भारत के लिए कप्तानी करने उतरते हैं तो वह एक नए जोश के साथ अपनी टीम का नेतृत्व करते हैं।
Edited by Staff Editor