विश्व के किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय टीम का गेंदबाजी अटैक सबसे मजबूत दिखाई दे रहा है। मजबूत बल्लेबाजी के साथ भारतीय टीम की गेंदबाजी भी बहुत संतुलित नजर आ रही है। मोहम्मद शमी, उमेश यादव के पास पेस के साथ बेहतरीन नियंत्रण है तो जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार पारी की शुरुआत और अंत में सबसे शानदार गेंदबाज हैं। इन सभी गेंदबाजों ने आईपीएल में भी उम्दा प्रदर्शन किया है और तेज गेंदबाजों के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के तौर पर भारत के पास तेज गेंदबाजी का पांचवा विकल्प भी है।
Edited by Staff Editor