15 जून को होना वाला है दोनों टीमों में सेमीफाइनल मुकाबला
Advertisement
इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ ही बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भले ही बरसात भी इसकी एक वजह रही है पर यह भी नहीं नकारा जा सकता कि बांग्लादेश अपने दम पर न्यूज़ीलैण्ड को धूल चटाकर तथा इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा कर यहाँ तक पहुचीं है।
अब उनका सामना भारतीय टीम से होगा, जो दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है। दोनों टीमों की बात करें, तो ज्यादातर मौकों पर भारत का पलड़ा भारी रहा है पर बांग्लादेश भी समय समय पर उलटफेर करती रही है फिर चाहे ICC मुकाबले हो या द्विपक्षीय सीरीज।
पिछले कुछ वर्षों में बांग्लादेश क्रिकेट काफी तेजी से उपर बढ़ रहा है। आईये अब देखते हैं 15 जून को होने वाले सेमीफाइनल में क्यों भारतीय टीम को बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
अभी तक का अच्छा सफर
बंगलदेश का इस चैंपियंस ट्रॉफी का सफर अनुमान से कही ज्यादा बेहतर रहा है । पहले मैच में भले ही इंग्लैंड ने लक्ष्य हासिल कर लिया पर उनके बल्लेबाजों ने क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जैक बेल जैसे गेंदबाजों के सामने 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर दिया था ।
वे भले ही ऑस्ट्रेलया के सामने विफल हो गये लेकिन न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ एक सराहनीय जीत दर्ज की। बांग्लादेश हमेशा से अनिश्चिताओं से भरी टीम रही है, जिसका ध्यान भारत को सेमीफाइनल में रखना होगा।