ICC Champions Trophy 2017: भारतीय टीम बांग्लादेश को 5 कारणों से हल्के में नहीं ले सकती

1
सुसज्जित बल्लेबाजी क्रम
2

बांग्लादेश की बल्लेबाजी काफी पटरी पर है। पिछले 24 महीनों में तमीम इकबाल और सौम्य सरकार की सलामी जोड़ी ने शुरुआत में लगातार अच्छी नींव रखी है। 2015 में घरेलू सीरीज से ही दोनों जबरदस्त खेल रहे हैं तथा उसी वर्ष भारतीय गेंदबाजों को भी धोया था। 2015 से खेली 36 पारीयों में तमीम इकबाल ने 53.18 की औसत से 1702 रन बनाये हैं। उनके बाद तीसरे नंबर पर शब्बीर रहमान, फिर मुस्फिकुर रहमान और महमुदुल्लाह ,आते हैं जो जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। मुस्फिकुर की इंग्लैंड के खिलाफ तथा महमुदुल्लाह की न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध 102* की पारी जिसने मैच का पासा पलट दिया। शाकिब अल हसन 3 शाकिब अल हसन खेल के तीनों प्रारूपों में बांग्लादेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं । उनके ऑलराउंड खेल के दम पर ही बांग्लादेश की गाड़ी आगे बढ़ती है । आईपीएल, काउंटी क्रिकेट, बिग बैस, कैरिबियन लीग में कदम जमाने के कारण उन्हें हर माहौल में खेलने का अनुभव प्राप्त है। महमुदुल्लाह के साथ शाकिब की 224 रन की भागीदारी न सिर्फ उन्हें जीत तक ले गयी बल्कि बांग्लादेश द्वारा किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना दिया। मैदान पर उनका आक्रामक रवैया हमेशा बना रहता है। बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाजी से भी वो बांग्लादेश टीम की मदद करते है। भारत को इस 30 वर्षीय खिलाड़ी के खिलाफ खास तैयारी करनी पड़ेगी।