चैंपियंस ट्राफी की गत विजेता भारतीय टीम को इस बार टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल अपनी चोट से अभी पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं। उनके कंधे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सीरिज के दौरान चोट लग गयी थी। इसी वजह से वह इस बार आईपीएल से भी बाहर हैं।
लेकिन कहते हैं न कि चोट किसी खिलाड़ी के लिए दुर्भाग्य तो किसी खिलाड़ी के लिए सौभाग्य साबित होती है। ऐसे में राहुल के चोटिल होने से अनिल कुंबले और कप्तान कोहली रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में किसी चुनते हैं, ये अभी वक्त बतायेगा।
हालाँकि कोच, कप्तान और चयनकर्ताओं का काम जारी आईपीएल से थोड़ा आसान हो जायेगा। जिसमें हमारे कयास से इन 5 खिलाड़ियों के बारे में चयनकर्ता सोच सकते हैं:
गौतम गंभीर
आईपीएल में जिस तरह से दिग्गज बल्लेबाज़ गौतम गंभीर प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए चैंपियंस ट्राफी में उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। इसके अलावा उनका प्रदर्शन रणजी और अन्य घरेलू टूर्नामेंट में भी अच्छा रहा है। टेस्ट में वापसी करने के बाद गंभीर ने अर्धशतक बनाया था।
आईपीएल के इस सीजन में 5 मैचों में केकेआर के कप्तान ने अबतक 65 से ज्यादा के औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाये हैं। हालाँकि ये सैंपल साइज़ छोटा है। लेकिन गंभीर का अनुभव उन्हें इंग्लैंड जाने में मदद कर सकता है।
Published 22 Apr 2017, 18:58 IST