2006 में भी युवराज और धोनी भारतीय टीम के अहम सदस्य थे
Advertisement
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। वॉर्म-अप मैचों की शुरुआत हो चुकी है। यह चैंपियंस ट्रॉफी का आंठवा संस्करण है इससे पहले सात चैंपियंस ट्रॉफी हो चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण 1998 में बांग्लादेश में हुआ था। उस समय इस टूर्नामेंट को आईसीसी नॉकआउट कप से जाना जाता था, जिसको 2002 में आईसीसी नॉकआउट कप से बदलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया था। यह ट्रॉफी हर दो साल में आयोजित होती थी, लेकिन साल 2009 से वर्ल्ड कप के तर्ज पर इसे भी 4 साल के अन्तराल में कराना शुरू कर दिया गया।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन 8 टीमों में से बहुत से ऐसे ख़िलाड़ी है जो कई सालों से चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप खेलते आ रहे है। आज हम आपको स्पोर्ट्सकीड़ा के नजरिए से पांच ऐसे खिलाड़ियों से रूबरू करवाएँगे, जिन्होंने 2006 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में युवा ख़िलाड़ी के तौर पर भाग लिया था और आज वह चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में अपनी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं।
एबी डीविलियर्स
आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक, विस्फोटक और दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। डीविलियर्स ने वर्ष 2006 में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। वह अपने शुरूआती करियर में ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज नहीं थे, जैसे कि वह पिछले कुछ वर्षों से हैं। डीविलियर्स ने पहली चैंपियंस ट्रॉफी में मात्र 3 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 36.66 के औसत से 110 रन बनाये और एक अर्धशतकीय पारी खेली थी।
यह विस्फोटक बल्लेबाज अपनी चौथी चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहा है और दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान भी डीविलियर्स के हाथों में है। यह दिग्गज ख़िलाड़ी भी चाहेगा कि दक्षिण अफ्रीका टीम इस चैंपियंस ट्रॉफी में उम्दा प्रदर्शन करके 1998 के इतिहास को दोहराए, जब दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट का पहला ही ख़िताब अपने नाम किया था।