पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और मौजूदा पाकिस्तान टीम के सबसे अनुभवी ख़िलाड़ी शोएब मालिक ने भी साल 2006 में पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत की थी। मलिक ने 2002, 2004 में भी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और 2006 चैंपियंस ट्रॉफी उनकी तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी थी। मलिक ने पाकिस्तान के लिए लगातार अच्छा क्रिकेट खेला है और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है। उनका अनुभव उनकी टीम के लिए फायदेमंद रहेगा। पाकिस्तान ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम नहीं किया है और मलिक भी चाहेंगे कि उनकी संभवतः आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब पाकिस्तान के नाम हो जाए, जिसके लिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहेंगे। मलिक ने 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में 3 मैच खेले थे, जहां उन्होंने 49 के औसत से 98 रन बनाये थे।
Edited by Staff Editor