बांग्लादेश टीम के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज शाकिब-अल-हसन इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर ख़िलाड़ी हैं। उनके प्रदर्शन से वर्तमान बांग्लादेश टीम शानदार खेल दर्शा रही है। शाकिब ने अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी मैच 2006 में खेला था, उन्होंने तब भी शानदार प्रदर्शन किया था। बांग्लादेश टीम जल्द ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी लेकिन शाकिब ने 3 मैचों में बल्ले के साथ 103 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था, साथ ही गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए थे। हाल ही में बांग्लादेश आईसीसी वनडे रैंकिंग में अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंची है। बांग्लादेश टीम छठे स्थान पर काबिज है। वर्ल्ड चैंपियन टीम रह चुकी पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज से बांग्लादेश आगे चल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में वह अपनी प्रतिभा से ज्यादा करने का विश्वास रख रहे हैं, साथ ही शाकिब जैसे अनुभवी ऑलराउंडर ख़िलाड़ी का टीम में होना उन्हें मजबूती प्रदान करता है।