भारतीय टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर ख़िलाड़ी युवराज सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में वापसी करके यह साबित किया है कि उनसे बड़ा ऑलराउंडर ख़िलाड़ी अभी भारतीय टीम में नहीं आया है। वह भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सन 2000 से खेल रहे हैं, जब चैंपियंस ट्रॉफी को नॉकआउट कप कहा जाता था। अपने पहले ही टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार 83 रनों की पारी खेली थी। 2006 में उन्होंने केवल 2 ही मैच खेले, जिसमें उन्होंने 54 रन ही बनाए। 2009 में चोटिल होने के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गये थे और 2013 में खराब प्रदर्शन के कारण उनको टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। युवराज सिंह 11 साल के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में वापसी कर रहे हैं। वह वनडे में फिलहाल शानदार फॉर्म में है, इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उन्होंने 150 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल कर अपनी वापसी के संकेत दिए थे। युवराज का भारतीय टीम में होना बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी विभाग को भी मजबूती देता है।