भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका से होने वाले मुकाबले को जीतना जरुरी है
Advertisement
वृहस्पतिवार को ओवल में श्रीलंका ने भारत को हराकर ग्रुप बी के बाकी के मुकाबलों को काफी दिलचस्प बना दिया है। उलटफेर का शिकार हुई टीम इंडिया को अब रविवार दक्षिण अफ्रीका से होने वाले मुकाबले को जीतना जरुरी हो गया है। टीम इंडिया अगर मैच हारती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर होगी और अगर मैच जीतेगी तो सीधे सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी।
हालाँकि इससे पहले क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम ने कई बार करो या मरो जैसे मुकाबले में जीत दर्ज की है, जिससे टीम इंडिया के फैन्स में ये उम्मीद बनी हुई है। इस लेख में हम आपको ऐसे ही 5 मुकाबलों के बारे में बता रहे हैं:
भारत बनाम पाकिस्तान, 2012 एशिया कप
ऑस्ट्रेलिया दौर पर गयी भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही लचर रहा था, जिसके बाद टीम को बांग्लादेश में चार देशों के बीच आयोजित होने वाले एशिया कप में खेलना था। टीम को उम्मीद थी कि बुरे दौरे से उबरते हुए वह इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करेगी। टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को हराकर सकारात्मक शुरुआत की। लेकिन टीम अगले ही मुकाबले में बांग्लादेश से हार गयी। जिससे टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने की स्थिति बन गयी। करो या मरो मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होना था।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की खबर लेते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 329 रन बनाये। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने बेहतरीन शतक बनाया था। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और गौतम गंभीर जीरो रन बनाकर आउट हो गये।
लेकिन सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने दूसरे विकेट से 133 रन की। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर 52 रन बनाकर आउट हो गये। लेकिन उसके बाद इस मैच में विराट कोहली ने जोरदार पारी खेलते हुए 183 रन बनाये और भारत इस मैच को 6 विकेट से जीत गये।
हालाँकि भारत फाइनल में नहीं पहुँच पाया था। क्योंकि बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए श्रीलंका को हराकर पहली बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाया।