भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका से होने वाले मुकाबले को जीतना जरुरी है
Advertisement
भारत बनाम पाकिस्तान, टी-20 विश्वकप 2012
साल 2012 के टी-20 वर्ल्डकप में भारत ने ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड और अफगानिस्तान को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया था। उसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम का मैच हुआ, लेकिन दुर्भाग्यवश बारिश आ गयी। जिसके बाद पाकिस्तान के साथ अलग मुकाबला भारत के लिए करो या मरो जैसा हो गया।
भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान को 128 पर ऑलआउट कर दिया, जवाब कोहली और सहवाग की पारी के बदौलत भारत ने मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया। हालाँकि टीम इंडिया इस जीत के बावजूद भी सेमीफाइनल में इसलिए नहीं पहुँच पायी थी, क्योंकि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था और भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से हार गयी थी। इसलिए नेट रन रेट के आधार पर पाक ने बाजी मार ली थी।