ICC Champions Trophy 2017:5 ऐसे मौके जब भारत ने करो या मरो मुकाबले में जीत दर्ज की

भारत बनाम इंग्लैंड एंड दक्षिण अफ्रीका, टी-20 विश्वकप 2007

यूँ तो भारतीय टीम टी-20 वर्ल्डकप 2007 में विजेता बनकर उभरी थी। लेकिन टीम पर एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराया था। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच जीत लिया था। लेकिन न्यूज़ीलैंड से मिली हार के बाद भारत के ऊपर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराने का दबाव था। तभी युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इतिहास की खास पारी खेली जिसमें स्टुअर्ट ब्राड के ओवर में 6 छक्के शामिल थे। जिसके बाद टीम इंडिया ने आरपी सिंह के बेहतरीन गेंदबाज़ी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका को एक लोस्कोरिंग मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया था। उसके बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। जहाँ पाकिस्तान की टीम जीत के करीब पहुँचते हुए 5 रन से मुकाबला हार गयी।