ICC Champions Trophy 2017:5 ऐसे मौके जब भारत ने करो या मरो मुकाबले में जीत दर्ज की

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, कॉमनवेल्थ बैंक सीरिज, 2012

भारत के अलावा इस सीरिज में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें थी। भारत को सीरिज में बने रहने के लिए चेज करते हुए श्रीलंका को 40 ओवर में हराना था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुमार संगकारा और दिलशान के शतकीय पारी के बदौलत 319 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने बेहतरीन शुरुआत की सचिन और सहवाग ने अपने ही अंदाज बल्लेबाज़ी की। उसके बाद कोहली और गम्भीर के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई। 63 रन बनाकर गंभीर आउट हो गये लेकिन कोहली मैदान पर डटे रहे, उनका भरपूर साथ रैना ने दिया। भारत ने मैच 37 ओवर में ही जीत लिया। विराट कोहली ने मात्र 86 गेंदों में 133 रन बनाये थे।