ICC Champions Trophy 2017:5 ऐसे मौके जब भारत ने करो या मरो मुकाबले में जीत दर्ज की

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, टी-20 विश्वकप, 2016

न्यूज़ीलैंड से हारने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को तो हरा दिया लेकिन सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से जीतना जरुरी था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 160 रन बनाये। इस मैच में भारतीय गेंदाज़ों का प्रदर्शन अच्छा रहा था। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 10 ओवर में मात्र 65 रनों पर ही टीम के 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट गये। विराट कोहली मैदान पर थे भारत को अंतिम तीन ओवरों में 39 रन चाहिए थे। लेकिन कोहली ने फाकनर के ओवर में 18 रन लेकर समीकरण को बदल दिया और भारत को 12 गेंदों में 16 रन बनाना था। एमएस धोनी ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी। जिसके बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुँच गयी।

App download animated image Get the free App now