Ad

Ad
न्यूज़ीलैंड से हारने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को तो हरा दिया लेकिन सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से जीतना जरुरी था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 160 रन बनाये। इस मैच में भारतीय गेंदाज़ों का प्रदर्शन अच्छा रहा था। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 10 ओवर में मात्र 65 रनों पर ही टीम के 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट गये। विराट कोहली मैदान पर थे भारत को अंतिम तीन ओवरों में 39 रन चाहिए थे। लेकिन कोहली ने फाकनर के ओवर में 18 रन लेकर समीकरण को बदल दिया और भारत को 12 गेंदों में 16 रन बनाना था। एमएस धोनी ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी। जिसके बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुँच गयी।
Edited by Staff Editor