आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप 'B' में भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बड़ी खबर आई है। उनके कप्तान एबी डीविलियर्स ने खुद को फिट घोषित करते हुए मैच में खेलने की पुष्टि कर दी है। अब तक एबीडी के खेलने पर संशय ही था. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी मिली कि वे फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। ? from the skip @ABdeVilliers17. He's fit and ready to go for the match tomorrow #INDvSA#CT17??pic.twitter.com/nX5SPAudGf — Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 10, 2017 गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एबी डीविलियर्स को हेमस्ट्रिंग में दिक्कत हो गई थी, इसके बाद भारत के खिलाफ मैच के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए उनका फिटनेस टेस्ट लेना जरुरी हो गया था। ऐसे में उनका टीम से जुड़ना टीम और प्रशंसकों के लिए ख़ुशी की बात ही होगी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका अंतिम मुकाबला रविवार को टीम इंडिया के खिलाफ है। इस मैच को जीतने पर ही वे टूर्नामेंट में आगे जा पाएंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए ओवल में होने वाला मैच खासे मायने रखता है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों को जीत के लिए जोर-आजमाइश करते हुए देखा जा सकता है। दूसरे शब्दों में कहें, तो यह मैच 'करो या मरो' वाली स्थिति पैदा करने वाला है। एबी डीविलियर्स फिलहाल फॉर्म में नजर नहीं आ रहे लेकिन उनका बल्ला कब गरज उठे, यह कोई नहीं जानता। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह चौथा चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबला होगा। इससे पहले खेले गए तीन मैचों में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी है. इंग्लैंड के मौसम को देखते हुए मैच में बारिश भी आ सकती है।