भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने आईसीसी के 50-50 ओवरों के आगामी टूर्नामेंट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का भरोसा जताया है। इरफ़ान पठान ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक विशेष मुलाक़ात में कहा, "भारत के पास काफी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। मुझे भरोसा है कि टीम इंडिया फाइनल तक ज़रूर पहुंचेगी, वहीँ दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी विभाग भी बहुत शानदार है। मेरे हिसाब से चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला जाएगा।" इसके बाद उन्होंने कहा "इस समय भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण बेहद पैना है, जो वर्तमान में विश्व क्रिकेट के टॉप-3 में शामिल है, जिसकी बदौलत टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के खिताब पर भी अपना कब्ज़ा जमा सकती है।" इससे पहले भी इरफ़ान पठान ने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीद जताई थी। उन्होंने कहा था, "भारतीय खिलाड़ी अभी शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने आईपीएल में भी उम्दा प्रदर्शन किया है। मेरे लिए गर्व की बात यह रही कि मैं भी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा रहा था और हम उस ख़िताब जीतने में कामयाब रहे थे। इस बार भी मैं भारत को जीतते हुए देखना चाहूँगा क्योंकि वो टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है।" आपको बता दें कि इंग्लैंड में 1 जून से आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में एकदिवसीय विश्व रैंकिंग की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें शामिल हैं, जिनको दो ग्रुपों में बांटा गया है। टूर्नामेंट के 'ए' ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश, जबकि 'बी' ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान तथा श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी, वहीँ टीम इंडिया के पास अपनी मजबूत गेंदबाजी की बदौलत विपक्षी टीम को हराने का शानदार मौका होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 1 जून से 18 जून तक खेली जाएगी। याद हो 2013 चैंपियंस ट्रॉफी को भारत ने अपने कब्ज़े में लिया था, वहीँ इस बार भी टीम इंडिया की कोशिश खिताब को अपने कब्ज़े में लेने की होगी।