श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को भारत के खिलाफ गुरुवार को होने वाले 'करो या मरो' मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। श्रीलंकाई कप्तान ने लॉर्ड्स में आयोजित फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और उन्हें फील्डिंग कोच निक पोट्हास के साथ फील्डिंग का अभ्यास करते भी देखा गया। मैथ्यूज ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं पूरी तरह फिट हूं, लेकिन गेंदबाजी नहीं कर पा रहा हूं। पिछले छह से आठ महीने मेरे लिए काफी निराशाजनक रहे हैं। मैंने हमेशा जल्द से जल्द वापसी करने की कोशिश की, लेकिन मेरे शरीर ने हर बार अच्छे से साथ नहीं दिया। इस तरह की चुनौतियां सामने आती हैं, लेकिन मेरा लक्ष्य अपने क्रिकेट पर ध्यान बरक़रार रखने का है। पिछले मैच भी मैंने खेलने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन मेरे खेलने में चिंता बढ़ सकती थी, इसलिए टीम प्रबंधन ने मुझे नहीं खेलने देने का फैसला किया।' यह भी पढ़ें : उपुल थरंगा पर धीमी ओवर रेट के कारण दो मैचों का प्रतिबन्ध लगा श्रीलंका को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से शिकस्त झेलना पड़ी थी। इसी वजह से भारत के खिलाफ एंजेलो मैथ्यूज के नेतृत्व वाली टीम के लिए मुकाबला क्वार्टरफाइनल से कम नहीं होगा। मैथ्यूज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके थे। उन्हें काफ में चोट लगी थी। याद हो कि इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी मैथ्यूज काफ की समस्या से ही परेशान रहे और स्वतंत्र होकर अपना खेल नहीं खेल सके। ऑलराउंडर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट घोषित कर दिया गया, लेकिन श्रीलंका के न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में मैथ्यूज फिर काफ में चोट लगा बैठे। इसके अलावा मैथ्यूज ने कार्यवाहक कप्तान उपुल थरंगा पर दो मैच के प्रतिबंध के प्रति निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि थरंगा इस समय श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उन पर प्रतिबंध लगने से टीम को तगड़ा झटका लगा है। इसके साथ ही कप्तान मैथ्यूज ने अपनी टीम का सपोर्ट करते हुए दमदार वापसी की उम्मीद भी जताई। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के खिलाफ श्रीलंका की टीम थरंगा की जगह कुसल परेरा को मौका दे सकती है। खुद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज भी विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलते दिखाई दे सकते हैं।