एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का वॉर्म-अप मुकाबला बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया गया। मैच को देर से शुरू होने के कारण 34 ओवरों का कर दिया गया था, लेकिन जब 10.2 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 57/1 था तब फिर से बारिश आ गई और इसके बाद मैच शुरू दोबारा शुरू नहीं हो पाया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और डेविड वॉर्नर (11) ने आरोन फिंच (36*) के साथ पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। मोहम्मद आमिर ने वॉर्नर को पांचवें ओवर में आउट कर दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ (8*) के साथ फिंच ने 27 रन जोड़े थे, लेकिन तभी बारिश आ गई। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये दोनों टीमों के लिए तैयारी का आखिरी मौका था, लेकिन बारिश ने दोनों टीमों को इसका फायदा नहीं उठाने दिया। कल मुख्य टूर्नामेंट से पहले आखिरी वॉर्म-अप मैच मुकाबलों में भारत का सामना बांग्लादेश से और न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा। इसके बाद 1 जून से इंग्लैंड-बांग्लादेश मैच के ग्रुप ए के मैच के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी मौजूद हैं। ग्रुप बी का पहला मुकाबला 3 जून की श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें भी ग्रुप बी में हैं और इनके बीच 4 जून को एजबेस्टन में ही मुकाबला होगा। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 57/1 (फिंच 36*, आमिर 1/9)