ICC Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित

इस साल जून में इंग्लैंड में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी एकदिवसीय टीम का ऐलान कर दिया है। कंगारू टीम टूर्नामेंट के 'बी' ग्रुप में शामिल है। जहां इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें भी हैं। आपको बता दें कि कंगारू टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से अपने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सफ़र की शुरुआत करेगी। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के 15 सदस्य दल पर नज़र डाली जाए तो इस टीम की बल्लेबाजी काफी मज़बूत दिखाई देती है। जहां इस कतार में डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, क्रिस लिन और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों को शामिल किया गया हैं। जो अपनी बल्लेबाजी की बदौलत किसी भी विपक्षी टीम की अच्छी से अच्छी गेंदबाज़ी की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इसके अलावा कंगारू टीम के विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी मैथ्यू वेड को सौंपी गई है। जो टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। इस टीम की तेज़ गेंदबाजी की ज़िम्मेदारी मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और पैट कमिंस को सौंपी गई है। जो अपनी सटीक लाइन लेंग्थ की बदौलत किसी भी टीम की बल्लेबाजी को बैकफुट पर ला सकते हैं। साथ ही टीम की स्पिन गेंदबाजी एडम ज़म्पा के हाथों में होगी। जहां ज़रूरत पड़ने पर ग्लेन मैक्सवल भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम से एक साल से बाहर चल रहे जेम्स पैटिंसन को भी टीम में चयनित किया गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने बताया " जेम्स हमेशा से ही ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, इसके अलावा पैट कमिंस और जॉन हेस्टिंग्स की भी टीम में वापसी हो चुकी है" इसके बाद उन्होंने कहा "टीम चुनने में हमें बहुत कठिनाई हुई, इस टीम में अच्छे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन कुछ अच्छे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल सकी है" आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम इस प्रकार है: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर (उप-कप्तान), पैट कमिंस, आरोन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, मोईसिस हेंरिक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिंसन, मिचेल स्टार्क, मार्क्स स्टोयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) और एडम ज़म्पा