आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सोमवार को लंदन के खूबसूरत ऑवल क्रिकेट मैदान पर खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी (29/4) की बदौलत मैच पर अपनी पकड़ बनाली थी, लेकिन बारिश ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मेहनत पर पानी फेर दिया, जिसके बाद यह मुकाबला बेनतीजा रहा और दोनों टीमों को बराबर-बराबर अंक बांटे गए, वहीँ बांग्लादेश को प्ले-ऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना बेहद ज़रूरी था। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही, वहीँ कंगारू गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत से ही अपना कहर बरपाते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों की नाक में दम किए रखा। बांग्लादेश ने अपने शुरूआती तीन विकेट मात्र 53 के स्कोर पर ही गंवा दिए। इस टीम को सबसे पहला झटका सौम्य सरकार (3) के रूप में लगा। इस वक़्त बांग्लादेश का स्कोर 22 रन था। सरकार को तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों की शोभा बनाया। इसके बाद भी कंगारू गेंदबाजों ने अपना कहर जारी रखा, जिससे विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बना रहा। सलामी बल्लेबाज़ और आखिरी मैच के शतकवीर तमीम इकबाल (95) ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के सामने सबसे ज्यादा संघर्ष कर सके, लेकिन वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में लगातार दूसरा शतक जमाने से चूक गए। उनको मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। उनके अलावा शाकिब अल हसन (29) और मेहेदी हसन मिराज़ (14) ने भी अपनी टीम के हित में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में बांग्लादेशी टीम 44.3 ओवरों में 182 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। कंगारुओं की तरफ से मिचेल स्टार्क को 4 तथा एडम जैम्पा को 2 विकेट हासिल हुए। उनके अलावा जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और मोईसिस हेंरिक्स को 1-1 विकेट प्राप्त हुए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को संभली हुई शुरुआत दिलाई। डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 47 गेंदों में 45 रन जोड़े। दोनों के बीच खतरनाक होती दिख रही इस साझेदारी को तेज़ गेंदबाज़ रूबेल हुसैन ने आरोन फिंच (19) को पगबाधा कर तोड़ा। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (22*) ने दूसरे छोर पर खड़े सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (40*) के साथ मिलकर कुछ दर्शनीय स्ट्रोक खेलकर मैदान में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, लेकिन बारिश ने मैच के बीच ख़लल डाल दिया, जिसके बाद अम्पायरों द्वारा मैच बीच में ही रोक देना पड़ा। उस समय कंगारू टीम का स्कोर 16 ओवरों में 83/1 था। आपको बता दें कि इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था, जिसके बाद दोनों ही टीमों को बराबर-बराबर अंक बांटे गए थे। स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 182/10 (44.3 ओवर) ऑस्ट्रेलिया: 83/1 (16 ओवर)