नॉक-आउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है: मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने अपनी टीम को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने माना है कि मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। मिचेल स्टार्क ने कहा कि हमारी टीम ने नॉक-आउट मुकाबलों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसको ऑस्ट्रेलिया इस बार भी जारी रखने की कोशिश करेगा। बकौल, मिचेल स्टार्क, "आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में हमारी टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, जहां नॉक-आउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है।" ऑस्ट्रेलिया तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, "मौजूदा टूर्नामेंट में हमारी टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है। इसका नमूना हमें बांग्लादेश के खिलाफ देखने को मिला।" बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के दोनों ही मुकाबले बारिश के कारण बेनतीजा रहे हैं, जहां दोनों ही टीमों को बराबर-बराबर अंक बांटे गए थे, वहीँ ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी अभी तक क़ाबिल-ए-तारीफ रहा है, जहां कंगारू गेंदबाजों ने अपनी खतरनाक गेंदबाज़ी की बदौलत बांग्लादेशी टीम को 182 रनों पर ढेर कर दिया था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी शानदार रही थी, जहां इस टीम का स्कोर 16 ओवरों में 83/1 था। लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा, लेकिन बारिश ने मैच के बीच ख़लल डाल दिया, जिसके बाद मैच को अम्पायरों द्वारा बीच में ही रोक देना पड़ा। बारिश नहीं रुकने के कारण यह मैच बेनतीजा रहा और दोनों टीमों को 1-1 अंक प्राप्त हुए। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया अपना तीसरा और आखिरी मुकाबला 10 जून को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मीघम में खेलने उतरेगा, वहीँ ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले को किसी भी हालत में जीतना होगा। अगर कंगारू इस मुकाबले को नहीं जीत पाते हैं, तब यह टीम प्ले-ऑफ़ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। गौरतलब है कि इंग्लैंड अपने दोनों ही मुकाबले जीतकर सेमी फाइनल का टिकेट पहले ही पक्का कर चुकी है।