आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेटों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस ऐतिहासिक जीत में बांग्लादेश ने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए शुरूआती झटके खाने के बाद कीवी टीम के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया, जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने महत्वपूर्ण जीत हासिल करने के साथ-साथ अहम अंक भी प्राप्त किए। बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन (114) और महमुदुल्लाह (102*) की बेहतरीन शतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड को पराजित किया। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 43 गेंदों में 46 रन जोड़े। ल्यूक रोंची (16) तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद का शिकार बने। मार्टिन गप्टिल (33) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके। उनको रूबेल हुसैन ने LBW कर वापस पवेलियन की राह दिखाई। इन दोनों के अलावा कप्तान केन विलियमसन (57) और रॉस टेलर (63) दोनों ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं। विलियमसन रन-आउट हुए, वहीँ टेलर तस्कीन अहमद का शिकार बने। नील ब्रूम (36), जेम्स निशम (23), मिचेल सेंटनर (14*), एडम मिल्न (7) और टिम साउदी (10*) ने भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन कोरी एंडरसन (0) अपनी टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले वापस पवेलियन पहुंचे, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 265/8 का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोसदेक हुसैन को मिले। उन्होंने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इनके अलावा तस्कीन अहमद को 2, रूबेल हुसैन और मुस्ताफिजुर रहमान को 1-1 विकेट प्राप्त हो सका। जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जहां इस टीम के 4 विकेट सिर्फ 33 के स्कोर पर ही गिर गए। तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी ने तमीम इकबाल (0) और सौम्य सरकार (3) दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को LBW कर वापस पवेलियन भेजा। इससे पहले तमीम इकबाल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 रनों की पारी खेली थी, लेकिन आज वह कुछ ख़ास नहीं कर सके और सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। सब्बीर रहमान (8) और विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम (14) ने भी अपनी टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं किया और सस्ते में ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का शिकार बन गए। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 33/4 था और ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेशी टीम 100 रन भी मुश्किल से पकड़ पाएगी, लेकिन इसके बाद शाकिब अल हसन (114) और महमूदुल्लाह (102*) दोनों ने पाचवें विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी निभाई और अपनी टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। कीवी टीम की तरफ से टिम साउदी को सबसे ज्यादा 3 विकेट प्राप्त हुए। उनके अलावा एडम मिल्न तथा ट्रेंट बोल्ट को 1-1 विकेट हासिल हुआ। बांग्लादेश ने 266 रनों के लक्ष्य को 16 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड- 265/8 (50 ओवर) बांग्लादेश- 268/5 (47.2)