आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जो रूट के साथ हुई ‘बार फाइट’ को लेकर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। डेविड वॉर्नर ने कहा है कि इस फाइट के बाद मेरा क्रिकेट करियर और निजी जीवन बिलकुल बदल गया है, जब से मैंने इस बात से प्रेरणा ली है, तब से मैं अपने जीवन में भी परिवर्तन ला चुका हूं। हम सभी को इस दौर से गुजरना होता है। हम युवा अवस्था में कुछ भी करने के लिए प्रेरित हो जाते है। चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी संस्करण में हार के बाद डेविड वॉर्नर जो रूट से उलझ गए थे, जहां दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। आपको बता दें कि वॉर्नर और रूट के बीच वाकएबाउट बार में फाइट हुई थी, जब रूट ने वॉर्नर के बालों को लेकर मजाक बनाया था, तब उनको लगा था कि जो रूट दक्षिण अफ़्रीकी ख़िलाड़ी हाशिम अमला का मजाक बना रहे हैं, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने रूट को एक मुक्का मार दिया था। देखते ही देखते यह झगड़ा ज्यादा बढ़ गया और दूसरे खिलाड़ियों ने इस झगड़े को सुलझाया। इस झगड़े के कारण डेविड वॉर्नर को अगले मैच से निलबिंत भी कर दिया गया था। इस घटना के चार साल बाद दोनों टीमें फिर से एक दूसरे के आमने सामने होंगी, लेकिन इससे पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में दोनों ही टीमें फिर से उसी बार में मिली, जहाँ डेविड वॉर्नर ने जो रूट की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया। दोनों के बीच फिर से दोस्ती हो गई और अब दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में आमने सामने होंगे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 10 जून को खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है, वहीँ ऑस्ट्रेलिया के शुरूआती दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े। दूसरी तरफ इंग्लंड की कोशिश भी अपनी जीत की लय को कायम रखने की होगी।