ICC CT 2017: इयोन मॉर्गन के अनुसार ब्रेंडन मैकलम एक प्रेरणा रहे हैं

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने एकदिवसीय क्रिकेट में टीम के शानदार प्रदर्शन का श्रेय पूर्व कीवी खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम को दिया है। उन्होंने कहा कि मैकलम के साथ तीन वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग में बिताने से उन्हें बहुत फायदा हुआ है। गौरतलब है कि मैकलम और मॉर्गन कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए एक साथ खेले हैं। बकौल मॉर्गन "वे निश्चित रूप से मेरे लिए एक प्रेरणा रहे हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए तीन साल उनके साथ रहकर हम काफी नजदीक हो गए और मैंने उनसे काफी सीखा है। टीम का नेतृत्व और उनका क्रिकेट में दिमाग यह दर्शाता है कि वे कैसे चीजों को लेते हैं।" मॉर्गन ब्रेंडन मैकलम को लेकर काफी खुश भी नजर आए। इंग्लैंड के एकदिवसीय कप्तान का मानना है कि क्रिकेट से सम्बन्धित सभी चीजों पर मैकलम के विचारों से मदद मिलती है और इससे नजरिये में बढ़ोतरी भी होती है। उनके अनुसार "सही और गलत के लिए उनके पास विकल्प होते हैं, जो चीजों को वास्तव में दिलचस्प बनाता है। यह सब उनसे क्रिकेट पर बात करते हुए मालूम चलता है।" उल्लेखनीय है कि पिछले डेढ़ वर्ष से इंग्लैंड काफी आक्रामक क्रिकेट खेल रह है। आईसीसी के 2015 विश्वकप में फ्लॉप रहने के बाद शानदार तरीके से खेल में सुधार करते हुए इंग्लैंड ने आधुनिक क्रिकेट में कुछ गजब की गाथाएं लिखी है। मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफी में भी वे सबसे अलग क्रिकेट खेल रहे हैं और सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली पहली टीम इंग्लैंड है। विश्वकप 2015 के सेमीफाइनल की टीमों की तारीफ़ में मॉर्गन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका जैसे चार बड़े क्रिकेट ब्रांड ने अंतिम चार में जगह बनाई और वे सबसे अलग ही टीमें थी। उन्होंने कहा कि इन टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए भी डर महसूस नहीं किया और 350 रनों का लक्ष्य भी प्राप्त करने के अलावा गेंदबाजी में भी आक्रामकता दिखाई। गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिए 2015 का विश्वकप खराब गया था लेकिन मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफी में यह टीम बिलकुल अलग खेल रही है।

Edited by Staff Editor