आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 जीतने की प्रबल दावेदार टीम को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के विजेता बनने का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि पूरी इंग्लिश टीम एकदिवसीय उन्मुख लग रही है। उनके अनुसार पूर्व में उनके पास सिर्फ सर इयान बाथम और फ़्लिंटॉफ़ होते थे। उन्होंने यह भी कहा कि 2016 में टी20 विश्वकप का फाइनल हारने के बाद इस टीम को कई उत्सुक खिलाड़ी मिले हैं। बकौल लारा "आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी मेरे करियर के उच्च बिंदुओं में से एक रही है, खासकर ओवल में 2004 का फाइनल खेलना। मैं जानता हूं कि इस वर्ष यह टूर्नामेंट बड़ा और अब तक का बेहतरीन होगा, इसलिए फैन्स के लिए भी यह एक शानदार अनुभव होने वाला है। हम जैसे पूर्व खिलाड़ी भी देखेंगे कि इस बार यह ट्रॉफी कौन उठाएगा। इन परिस्थितियों में इंग्लैंड मेरी पसंदीदा टीम होगी। टी20 विश्वकप फाइनल में वेस्टइंडीज से हारने के बाद आप इस टीम को देखें, इसमें कई उत्सुक खिलाड़ी हैं। पूर्व में उनके पास इयान बाथम और फ़्लिंटॉफ़ थे लेकिन अभी पूरी टीम को देखें, तो है वन-डे उन्मुखी है।" आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का संस्करण 1 जून से शुरू होना है, जिसकी पूरी तैयारियां हो चुकी है। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड आयोजित कर रहा है और इसी टीम के बांग्लादेश के साथ होने वाले मैच से ही इसका आगाज होगा। भारतीय टीम अपने खिताब का बचाव करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी, वहीँ इंग्लैंड पहली बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतना चाहेगी। जोस बटलर, बेन स्टोक्स जैसे बड़े खिलाड़ियों वाली इंग्लैंड टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। लारा खुद भी एक चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं। 2004 में यह ट्रॉफी जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा लारा भी थे। इंग्लैंड ने अपने खेल में काफी सुधार किया है और अगर वे इस खिताब को जीत भी जाते हैं तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। सभी फैन्स चैम्पियंस ट्रॉफी के आगाज को लेकर उत्सुक हैं।