वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने भरोसा जताया है कि विराट कोहली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करेंगे और जमकर रन बरसाएंगे। बता दें कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह कुछ दिनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे थे। जहां वह आईपीएल 2017 में शुरूआती मुकाबलों में भी नहीं खेल पाए थे। विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथी खिलाड़ी क्रिस गेल ने माना कि जून में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान अपनी फॉर्म में ज़रूर वापसी करेंगे। बकौल, क्रिस गेल "विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं, वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में फॉर्म में ज़रूर वापसी करेंगे, मेरे हिसाब से वह इंग्लैंड में जमकर रन बरसाएंगे।" इसके बाद उन्होंने कहा "टी20 प्रारूप में 10,000 रन पूरे करना मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा, आईपीएल में इस उपलब्धि को हासिल करना बेहद शानदार है, आईपीएल में खेलना मुझे काफी पसंद है।" बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ ने कहा "आरसीबी के लिए खिलाड़ियों को रीटेन करना काफी मुश्किल है क्योंकि अगले साल चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स वापसी कर रही हैं, साथ ही राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस शायद आईपीएल 2018 का हिस्सा न हों सकें।" आपको बता दें कि मौजूदा आईपीएल संस्करण में आरसीबी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। जहां यह टीम अंक तालिका में सबसे नीच बनी हुई है। वहीँ चार टीमों ने प्ले-ऑफ़ में पहले ही जगह बना ली है। जिसमें मुंबई इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं। मंगलवार को पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान पर राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। जहां दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह पक्की करने की होगी। वहीँ इसके बाद आईपीएल 2017 में प्ले-ऑफ़ के बाकी मुकाबले खेले जाएंगे।