ICC Champions Trophy 2017: क्रिस वोक्स चोटिल, टूर्नामेंट से हुए बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में गुरुवार को लंदन के ऑवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेटों से हराया, वहीँ मेजबान टीम ने इस जीत के साथ ही अपने अभियान की शाही अंदाज़ में शुरुआत की। हालांकि, मेहमान टीम ने इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर पिटाई लगाई और मैच को अपने कब्ज़े में ले लिया। इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब मेजबान टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोटिल हो जाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए, वहीँ इंग्लैंड क्रिकेट के अनुसार क्रिस वोक्स की चोट गंभीर है तथा चैंपियंस ट्रॉफी के बाकी मैचों में वह अब नहीं खेल सकेंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा ओवर डालने के तुरंत बाद ही क्रिस वोक्स ने मैदान छोड़ दिया था, जिसके काफी समय बाद तक भी वह वापस लौटकर नहीं आए, वहीँ उनके स्थान पर जॉनी बेयरस्टो को फील्डिंग करने के लिए मैदान में उतारा गया था। अब ऐसे में क्रिस वोक्स के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि 2015 से क्रिस वोक्स का प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ रहा है, जहां उन्होंने इंग्लैंड को अपने बेहतरीन खेल के दम पर बहुत सारे मैचों में जीत दिलाई है। इससे पहले क्रिस वोक्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में सम्पन्न तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दो मैचों में भी नहीं खेल सके थे, जहां वह जांघ में दर्द की वजह से जूझ रहे थे। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को इस सीरीज में 2-1 से पराजित किया था, वहीँ मेजबान टीम ने अपने इसी शानदार प्रदर्शन को चैंपियंस ट्रॉफी में भी कायम रखते हुए बांग्लादेश को पराजित किया है। इंग्लैंड को अभी आगे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। इससे पहले इंग्लैंड के फैंस को क्रिस वोक्स के बाहर होने के बाद करारा झटका लगा है।

Edited by Staff Editor