ICC Champions Trophy: दक्षिण अफ़्रीकी स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने व्यक्त की बड़ी प्रतिक्रिया

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बात करते हुए आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैं अपनी टीम का हिस्सा नहीं हूँ, लेकिन दक्षिण अफ्रीका इस खिताब को ज़रूर जीतेगा। आपको बता दें कि 27 वर्षीय स्पिनर को दक्षिण अफ़्रीकी टीम में जगह नहीं मिल सकी है। जिसको लेकर वह खासे निराश नज़र आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम में जगह नहीं मिल पाना मेरे लिए एक बड़ा झटका है। तबरेज़ शम्सी ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ विशेष रूप से बात करते हुए कहा "टीम में चयनित नहीं हो पाना एक बड़ा झटका है, इस बात से मैं काफी निराश हूँ।" बकौल , शम्सी "लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी ज़रूर जीतेगा, क्योंकि हमारी टीम बेहद मजबूत है, सभी 15 खिलाड़ी टीम की बड़ी ताक़त हैं।" इसके बाद उन्होंने कहा "हमारी टीम का हर एक खिलाड़ी विश्वस्तरीय है, टीम में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो अपने बलबूते पर मैच को जिताने का माद्दा रखते हैं, इसीलिए मुझे पूरा भरोसा है कि हम इस खिताब को ज़रूर जीतेंगे।" बताते चलें कि 1 जून से इंग्लैंड में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तबरेज़ शम्सी को दक्षिण अफ़्रीकी टीम में जगह नहीं मिल सकी थी। जहां उनकी जगह पहली बार स्पिनर केशव महाराज को टीम में शामिल किया गया था। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट चयन समिति ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी मजबूत टीम घोषित की है। जिसमें मुख्य तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन को शामिल नहीं किया गया था। जबकि उनके जोड़ीदार तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्केल की टीम में वापसी हुई थी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए दक्षिण अफ़्रीका टीम इस प्रकार है: हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस, एबी डीविलियर्स (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, एंडिल फेह्लुकवायो, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, फरहान बेहरदीन और मोर्ने मोर्केल

Edited by Staff Editor