ICC CT 2017: पाकिस्तान के खिलाफ सेमी-फाइनल से बाहर हो सकते हैं जेसन रॉय

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में खेले जाने वाले पहले सेमी-फाइनल में आज इंग्लैंड की तरफ से बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय को पाकिस्तान के खिलाफ बाहर किया जा सकता है। मौजूदा टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बिलकुल खराब रहा है, जबकि इंग्लैंड ने अब तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं। इंग्लैंड के 26 वर्षीय बल्लेबाज़ ने अपने आखिरी 3 मुकाबलों में क्रमशः 1, 13 और 4 के स्कोर बनाए हैं, जिसके बाद आज उनको इंग्लैंड एकादश से बाहर रखा जा सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने आखरी 8 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में सिर्फ 51 रन ही बनाए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी जगह विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की एकादश में शामिल किया जा सकता है। याद हो इस साल भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में जेसन रॉय ने इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए तीन मुकाबलों में क्रमशः 73, 82 और 65 के स्कोर बनाए थे, लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन आईपीएल में भी कुछ ख़ास नहीं रहा था। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने अपने ग्रुप चरण में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को आसानी से पराजित किया और सेमी-फाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान ने अपने ग्रुप मुकाबलों में सबसे पहले भारत के खिलाफ 124 रनों से हार का स्वाद चखा, जिसके बाद इस टीम को कई दिग्गजों की कड़ी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी, लेकिन बाद में इस टीम ने सबक लेते हुए अपने दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को पराजित कर सेमी-फाइनल में प्रवेश किया। मौजूदा टूर्नामेंट में मेहमान टीम के लिए मेजबानों के विजय रथ को रोक पाना काफी कठिन होगा, वहीँ दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में प्रवेश करने की कोशिश करेंगी। इंग्लैंड की संभावित एकादश: एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मॉर्गन, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, मोईन अली, आदिल रशीद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड और जेक बॉल