आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में फेवरेट टीम बताने वाले पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल हसी का नाम भी जुड़ गया है। हसी ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम को चेताया भी है क्योंकि इस टीम ने मेजबान इंग्लैंड को भी हराकर चौंकाया है। पाकिस्तान की टीम अनुमानित प्रदर्शन से भी अच्छा या उलट प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड को सभी इस टूर्नामेंट में फेवरेट मान रहे थे लेकिन पाक ने उन्हें आसानी से सेमीफाइनल मुकाबले में पटखनी देकर एक आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया था। हसी ने भारतीय टीम को इससे सावधान रहने की सलाह दी है। बकौल हसी "आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान ने आठवीं रैंक के साथ आकर भारत के खिलाफ पहला मुकाबला हारने के बाद प्रत्येक को आश्चर्य में डाला है। उसके बाद उनके लिए सभी मैच वास्तव में नॉकआउट की तरह था। उन्होंने कुछ भी खोने को नहीं होने के इरादे और आजादी से अपना कौशल दर्शाया। आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का आईसीसी के इवेंट्स में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, सिर्फ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में उन्होंने भारत को हराया है। माइकल हसी ने भारत और पाकिस्तान के दो मैचों को याद किया, जिसमें 2004 में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 201 रनों का लक्ष्य 3 विकेट रहते जीत लिया, इसके बाद 2009 के संस्करण में भी शोएब मलिक के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को सेंचुरियन में 54 रन से हराया था। भारत ने विश्वकप के 13 मैचों में पाक को हराया है। जिस प्रकार इंग्लैंड को इस टीम ने शिकस्त दी है, इसके बाद भारत के साथ भी ऐसा ही परिणाम आने की दशा में हसी ने कोई आश्चर्य नहीं होने की बात कही। उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया में ऊपरी क्रम से लेकर नीचे तक सभी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में है। इसके अलावा गेंदबाजों ने भी अच्छी लाइन और लेंथ से विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें पैदा की है, ऐसे में पाक की राह आसान नहीं होगी।