आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में मेजबान, इंग्लैंड ने अपने ग्रुप के सभी मुकाबलों को जीतकर सेमी-फाइनल में जगह बनाई है, वहीँ पाकिस्तान ने अपने ग्रुप में पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है। आज इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें कार्डिफ के खूबसूरत क्रिकेट मैदान पर पहले सेमी-फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान के सामने मजबूत इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराने की बड़ी चुनौती होगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने मौजूदा टूर्नामेंट के अब तक सभी मैच जीत हैं, जिसके बाद मेजबान टीम के हौंसले काफी बुलंद हैं, जिससे पाकिस्तान के लिए भी पार पाना बिलकुल भी आसान नहीं होगा। इंग्लैंड ने अपने ग्रुप चरण में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को आसानी से पराजित किया और सेमी-फाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान ने अपने ग्रुप मुकाबलों में सबसे पहले भारत के खिलाफ 124 रनों से हार का स्वाद चखा, जिसके बाद इस टीम को कई दिग्गजों की कड़ी आलोचनाएं झेलनी पड़ी, लेकिन बाद में इस टीम ने सबक लेते हुए अपने दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। आखिरी पांच मुकाबलों में दोनों टीमों का प्रदर्शन: इंग्लैंड: 1. जीते, 2. जीते, 3. जीते, 4. हारे और 5. जीते पाकिस्तान: 1. जीते, 2. जीते, 3. हारे, 4. जीते और 5. जीते पिच: कार्डिफ की पिच का मिजाज़ गेंदबाजों के पक्ष में जाने की संभावना है, वहीँ बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा। पिच तेज़ गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। मौसम: आज कार्डिफ में खेले जाने वाले पहले सेमी-फाइनल में बारिश ख़लल डाल सकती है, वहीँ तेज़ हवाएं चलती रहेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि तेज़ हवाओं की बदौलत बादल अपना रास्ता बदल सकते हैं, जिसके बाद सूरज की रोशनी खिलने के आसार भी नज़र आ रहे हैं। टीमें: इंग्लैंड की संभावित एकादश: एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मॉर्गन, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, मोईन अली, आदिल रशीद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड और जेक बॉल पाकिस्तान की संभावित एकादश: अजहर अली, फखर ज़मन, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, शोएब मालिक, सरफ़राज़ अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, हसन अली, जुनैद खान