भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस वक्त दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर हैं। वहीं हाल ही में हुए आईपीएल में भी उन्होंने अपनी पुरानी विस्फोटक बल्लेबाजी की भी झलक दिखाई। लेकिन भारतीय टीम के लिए चिंता की बात ये है कि टीम में धोनी का कोई अच्छा बैकअप नही है। भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं लेकिन धोनी का कोई अच्छा बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है। किसी भी टीम में इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए बैकअप प्लेयर जरुर होना चाहिए खासकर विकेटकीपर जैसे पोजिशन के लिए एक अच्छा विकल्प होना चाहिए। टीम में केदार जाधव के रुप में विकेटकीपर बल्लेबाज जरुर है लेकिन उन्हें विकेटकीपर की बजाय ऑलराउंडर की तरह यूज करना ज्यादा सही रहेगा। धोनी का बैकअप इसलिए भी होना जरुरी है क्योंकि वो ना केवल वो बेहतरीन विकेटकीपिंग करते हैं बल्कि टीम में मैच फिनिशर की भूमिका भी अच्छे से निभाते हैं। हालांकि जाधव ने दिखाया है कि वो टीम में फिनिशिंग की भूमिका अच्छे से निभा सकते हैं लेकिन वो पार्ट टाइम विकेटकीपर ही हैं। इंग्लैंड की कंडीशन में जहां गेंद को मूवमेंट मिल सकता है, वहां जाधव के ऊपर विकेट के पीछे ज्यादा भरोसा नहीं जताया जा सकता है। इन परिस्थितियों में टीम में ऋषभ पंत जैसे युवा बल्लेबाज काफी मददगार साबित हो सकते थे। खासकर आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन पर भरोसा किया जा सकता था।