तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी वनडे मैच 2015 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। लेकिन चोट की वजह से उसके बाद वो कोई मैच नहीं खेल पाए। इस आईपीएल सीजन में भी उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका चयन जरुर हुआ है। इसमें कोई शक नहीं कि मोहम्मद शमी एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं लेकिन पिछले काफी समय से वो क्रिकेट से दूर रहे हैं। ऐसे में वो किस तरह की गेंदबाजी करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा। वहीं स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अगर बात करें तो वो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। इस आईपीएल सीजन में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने जमकर ट्रेनिंग की और अपनी लय वापस पाने के लिए पूरी मेहनत की। वनडे मैचो में पूरे 10 ओवर का स्पेल होता है और भारत का नंबर वन स्पिन गेंदबाज होने की वजह से उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। लेकिन चोट से उबरने के बाद देखना है कि वो वही अपनी पुरानी धार के साथ गेंदबाजी कर पाते हैं या नहीं। तीसरी चीज जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है वो युवराज सिंह की चोट है। अंगुली में चोट की वजह से आईपीएल के कुछ मैचो में वो हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब देखना ये है कि पहले मैच तक वो फिट हो पाते हैं या नहीं। कुल मिलाकर देखें तो तेज गेंदबाज, स्पिन गेंदबाज और एक अच्छा ऑलराउंडर चोट से उबरने की कोशिश कर रहा है।