जितने भी प्लेयर इस वक्त भारतीय टीम के साथ गए हैं उनमें से केवल महेंद्र सिंह धोनी ने ही 2016 की शुरुआत से सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। धोनी ने कुल 16 वनडे मैच 2016 से अब तक खेले हैं। जबकि कप्तान विराट कोहली ने 13 वनडे और रोहित शर्मा ने 10 मैच खेले हैं। भारतीय टीम के लिए चिंता की बात ये है कि दूसरी टीमों के खिलाड़ियों ने भारतीय प्लेयरों से ज्यादा मैच इस दौरान खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया की अगर बात करें तो डेविड वॉर्नर इस दौरान 28 वनडे मैचो में 1, 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं। जबकि स्टीव स्मिथ ने 31 वनडे मैचो में लगभग 1500 रन बनाए हैं। जोए रुट ने जहां 22 मैच खेले हैं तो केन विलियम्सन ने 25 मैच इस दौरान खेले हैं। हालांकि इन सबका इससे कोई लेना-देना नहीं है लेकिन इससे लय प्राप्त करने में काफी मदद मिलती है। लेकिन आप अपने शेड्यूल के मुताबिक ही मैच खेल सकते हैं। दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो अश्विन ने जनवरी 2016 से सिर्फ 5 वनडे मैच खेले हैं जबकि युवराज सिंह ने 2017 में वापसी के बाद से अब तक सिर्फ 3 मैच खेले हैं। वहीं बात अगर मोहम्मद शमी की करें तो उन्होंने 2 साल से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। अश्विन को छोड़कर सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल सीजन 2017 में हिस्सा लिया लेकिन टी-20 और वनडे मैच में काफी अंतर होता है। 50 ओवरों के खेल में अपने आपको एडजस्ट करने के लिए आपको थोड़ा समय चाहिए होता है। लेखक- श्रीहरि अनुवादक-सावन गुप्ता